जोधपुर शहर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, 12 सेक्टर स्थित श्री वरुण शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित वरुण-भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित हिन्दी माध्यम विद्यालय है। इस शिक्षण संस्थान के फाउण्डर मैनेजर श्री लखनलालजी अरोड़ा का लक्ष्य विद्यार्थियों को उच्च-गुणवत्ता एवं संस्कारयुक्त शिक्षा से जोड़ना एवं उनमें रचनात्मकता सृजनात्मकता का विकास कर आज के तकनीकी युग के काबिल बनाना है। विद्यालय के Logo पर अंकित 'प्रेम-अहिंसा-विश्वास' विद्यालय के नैतिक मूल्यों को दर्शाता है। संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उन्हें सुसभ्य नागरिक बनाना है, ताकि वे राष्ट की निरंतर उन्नति में सहायक बन सकें।
संस्थान की Website (www.varunpublicschool.com/VBS) पर विद्यालय की उपलब्धियों, पूर्व परीक्षा-परिणामों, वर्ष भर में आयोजित गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं की सूचना एवं फोटोज उपलब्ध है, जो इस विद्यालय को अन्य विद्यालयों से श्रेष्ठ साबित करता है।
विद्यालय में उच्च कोटि की रसायन, भौतिक, जीव तथा कम्प्यूटर की आधुनिक सामग्रियों से सुसज्जित प्रयोगशालाएँ उपलब्ध हैं। विद्यार्थी इनका निरंतर उपयोग कर देश के भावी वैज्ञानिक बनने की ओर अग्रसर हैं। स्मार्ट बोर्ड द्वारा शिक्षण विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक एवं नवाचारों से जोड़कर मजबूती प्रदान कर रहा है।
विद्यालय के 05 बाल-वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हैं एवं वे कांस्य, रजत तथा स्वर्णपदक पदक जीत चुके हैं। राजस्थान बोर्ड बोर्ड की 2012 व 2013 की मेरिट में मयंक जैन ने सम्पूर्ण राजस्थान में प्रथम व दीक्षा जाँगिड़ ने दसवाँ स्थान प्राप्त करके सम्पूर्ण राजस्थान का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय की शैक्षिक उत्कृष्टता एवं उन्नयन हेतु आपके सुझावों का भी खुले दिल से स्वागत है।
मैं आपसे वादा करता हूँ कि शिक्षा के क्षेत्र में यह विद्यालय प्रतिष्ठित हैं एवं आपके बालक/बालिका के सर्वांगीण विकास, शैक्षिक उन्नति प्रगति में निरंतर सहयोग करेगा तथा आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेगा।
नव-सत्र 2025-26 की मंगल कामनाओं सहित