info@varunpublicschool.com 8058060291 / 8058070291

Our Vision

श्री वरुण शिक्षण संस्थान द्वारा सेक्टर 12 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, में संचालित वरुण पब्लिक सीनियर सैकण्डरी (अंग्रेजी माध्यम) एवं वरुण-भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय (हिन्दी माध्यम) की स्थापना सन् 2001 में की गई। विद्यालय का भवन विशाल है, जिसमें लगभग 1500 विद्यार्थियों के लिए एक साथ शिक्षण की सुव्यवस्था है। विद्यालय में उपलब्ध कम्प्यूटर, जीव, रसायन, भौतिक एवं बाल-मनोविज्ञान प्रयोगशालाओं एवं स्मार्ट बोर्ड का समुचित उपयोग करते हुए विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना, कौशल विकास एवं रचनात्मकता सृजनात्मकता विकसित करना तथा अनुशासित एवं संस्कारयुक्त शिक्षा देकर, उनमें व्यवहार कुशलता विकसित करना है।



Our Mission

2001 से लगातार 'सर्वश्रेष्ठ' परीक्षा परिणाम देने वाला वरुण-भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय गत 24 वर्षों से उत्तम नव तकनीक युक्त शिक्षा प्रदान कर रहा है। विद्यार्थियों के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम को समय पर गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराते हुए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देना एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जन हेतु उन्हें सक्षम बनाना, नव तकनीक से जोड़ना तथा मानवता, राष्ट्रीयता के गुणों से ओत-प्रोत करते हुए उन्हें सुनागरिक बनाना।